railway rrc apprentices er kolkata recruitment 2024 : 10+ITI वालो के लिए रेलवे मे निकली बंपर बहाली ,3115 seat पर निकली वेकेंसी , notification जारी

पूर्व मध्य रेलवे कोलकाता ने अपने अलग अलग division के workshop मे apprentices के लिए वेकेंसी को निकाला है ! जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 24 सितम्बर 2024 से ऑनलाइन application स्टार्ट कर दिया गया है !

और जितने भी छात्र 10th पास है ! और ITI पास कर रखे है ! उन सभी के लिए यह सुनहरा मौका है ! सरकारी नौकरी हासिल करने का , जिसके बारे आज आपको विस्तार से इस वेकेंसी के बारे मे विस्तार से बताऊंगा !

09 सितम्बर 2024 को पूर्व मध्य रेलवे के recruiting bord ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर इसके लिए notification जारी कर दिया है ! साथ साथ ऑनलाइन अप्लाई करने का अंतिम तिथि 23 /10 /2024 के बाद नहीं कर सकते है ! यह अंतिम तिथि है ! अप्लाई करने का ,

इस आर्टिकल को फॉर्म भरने का प्रोसेस भी step by step बताने वाला हूँ ! उसके साथ साथ आपको कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश जो की आपको फॉर्म भरते समय ध्यान रखना है ! जिससे आपसे कोई भी गलती फॉर्म भरते समय न हो !

विभाग का नाम eastern railway recruitment bord kolkata
आधिकारिक वेबसाइट rrcrecruit.co.in
कुल रिक्तिया 3115
minimum qualification 10 +ITI (मान्यता प्राप्त बोर्ड या शैक्षणिक संस्था से )

जैसा की आप नीचे देख सकते official notification कुछ इस प्रकार से है !

railway rrc east railway kolkata recruitment notification
railway rrc east railway kolkata recruitment notification

railway rrc apprentices er kolkata recruitment 2024 notification Hindi 3115 seat खाली

जैसा की मैने आपको पहले भी बताया है ! की 10 +ITI वालो के लिए यह वेकेंसी निकाली गई है ! और जो भी छात्र ITi कर रखा है ! उसने जिस भी trade से किया है ! उससे सम्बंधित eligibility और योगयता को देखने के लिए उन्हे official notification पढ़ना होगा !

जिससे की उनको मालूम हो सके की , वो अप्लाई कर सकते है ! या नहीं !

eastern railway के बहुत से ऐसे workshop या division है ! जिसमे की अलग अलग workshop पर fitter, electrician, और भी अन्य trade के वेकेंसी को निकाला गया है !

आपको नीचे मैने विस्तार से बताया है ! की कौन से division मे कितने seat खाली है ! और उसमे बहाली किया जाना अभी बाकि है !

division या workshop का नाम रिक्तिया
howrah division 659
jamalpur workshop 667
asansol workshop 412
malda division 138
siyaldah division 440
Liluah workshop 612
kanchrapara workshop 187
कुल रिक्तिया 3115

railway rrc apprentices er kolkata recruitment 2024 हेतु आवश्यक योगयता ?

जितने भी छात्र इस वेकेंसी के लिए आवेदन करना चाहते है ! उन्हे यह जानना बेहद ही ज़रूरी है ! की कौन कौन से दतावेज़ और योगयता चाहिए ! जिससे की छात्र फोट को अप्लाई कर सकते है ! नीचे मैने विस्तार से बताया है !

railway rrc apprentices er kolkata recruitment 2024 हेतु आवश्यक योगयता

  • आपकी आयु कम से कम 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष होना चाहिए !
  • आपके पास 10th और ITI पास का certificate होना चाहिए !
  • कक्षा 10वी मे 50 % से अधिक मार्क्स होने चाहिए ! और अगर 10 +2 है ! तब दोनों मे 50 % से कम marks नहीं होना चाहिए !

railway rrc apprentices er kolkata recruitment 2024 हेतु आवश्यक दस्तावेज़

  • id proof
  • address proof
  • scan photo graph
  • ITI certificate (ncvt , scvt )
  • community certificate (sc ,st , obc ,ews )

तो मैने आपको बताया की कौन कौन से दस्तावेज़ और योग्यता चाहिए ! अब आपको फॉर्म भरने से पहली कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश बताने वाला हूँ ! जिसको की आप अगर ध्यान रखते है ! तब आपके application reject न होने के chances बढ़ जाते है ! आपको उन सभी गलतियों के बारे मे बताने वाला हूँ ! जो की फॉर्म भरते समय आपको नहीं करना है ! उसके बाद अप्लाई करने का भी step by step प्रोसेस बताने वाला हूँ !

railway rrc apprentices er kolkata recruitment 2024 के लिए फॉर्म भरने से पहले महत्वपूर्ण दिशानिर्देश

बहुत से ऐसे चीज़ है ! जो की हमलोगो को पता होता है ! और फॉर्म भरते समय उसको नज़र अंदाज़ कर देते है ! जिससे की उनका application रिजेक्ट भी हो जाता है ! आपको मैं उन सभी छोटे छोटे गलती को बताने वाला हूँ ! जो की फॉर्म भरते समय नहीं करना है ! नीचे मैने उसके बारे मे विस्तार से बताया है !

  • जो भी आप photograph को scan करके upload करते है ! तब आपको कम से कम 10 same photograph रख लेना है ! आपको एक बार मे सभी फोटो को निकलवाना है! बार बार अलग अलग कपड़े मे आपको photo click नहीं करवाना है ! इससे आपके application मे समस्या हो सकती है !
  • आप जो भी certificate upload करते है ! आपको उसका photo click करके pdf के format मे application फॉर्म मे upload करना है ! pdf साफ साफ़ और पढ़ने के योग्य होना चाहिए !
  • ध्यान रहे – आप जब application फॉर्म को भरने के बाद फाइनल सबमिट बहुत सावधानी से करना है ! एक बार आप जब final submit कर देते है ! उसके बाद आप कोई भी डिटेल्स और जानकारी को बदल नहीं सकते है !
  • जैसे ही आपका application form को भर देते है ! और final सबमिट कर देते है ! उसके बाद सफलतापूर्वक application सबमिट हो जाता है ! उसके बाद receipt का प्रिंट आउट निकालकर रख लेना है !
  • अगर आपको अपना application को सबमिट करने मे कोई भी technical error आता है ! तब आप हेल्पलाइन नंबर जो की उनके आधिकारिक वेबसाइट पर है ! या email करके भी बता सम्पर्क कर सकते है !
  • आपको अपने मन से कोई भी गलत डिटेल्स नहीं भरना है ! अपने application फॉर्म मे नहीं , तो आपका application reject भी हो सकता है !
  • फॉर्म मे सभी डिटेल्स आपको कक्षा 10वी के mark sheet के अनुसार भरना है ! जो नाम , माता का नाम , पिता का नाम , और जानकारी आपके mark sheet मे है ! आपको वही भरना है !

तो मैनी आपको कुछ महत्वपूर्ण बिंदु के बारे मे बताया है ! जो की आपको फॉर्म भरते समय ध्यान रखना है ! जिससे की आपका application reject न हो !

क़्योकी rrc (railway recruiting bord ) ने ऑफिसियल notification मे साफ़ साफ़ जारी कर दिया हैं ! की , उसके पास पूरा अधिकार है ! आपकी application को approve और reject करने का !

अब आपको ऑनलाइन फॉर्म भरने का step by step प्रोसेस बताऊंगा !

railway rrc apprentices er kolkata recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई कर सकते है ?

step 1 – सबसे पहले आपको google पर सर्च करना है ! eastern railway recruitment उसके बाद आपको सर्च result मे ही rrcrecruit.co.in का ऑप्शन देखने को मिलता है ! आपको उसपर click कर देना है !

जैसा की आप नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह से वेबसाइट सर्च result मे देखने को मिलता है !

eastern railway recruitment 2024 apply
eastern railway recruitment 2024 apply

step 2 – उसके बाद आप जैसे ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाते है ! उसके बाद आपको home page पर ही application का लिंक मिलता है ! आपको उसपर click कर देना है !

आप नीचे देख सकते किस तरह से आपको official वेबसाइट पर अप्लाई करने का लिंक मिलता है !

eastern railway recruitment 2024 apply
eastern railway recruitment 2024 apply

step 3 – उसके बाद application विंडो मे जैसे ही आते है ! तब सबसे पहले आपको registration करना होता है ! उसके लिए registration फॉर्म मे आपको सभी डिटेल्स , जैसे 8th class ,10th class , और ITI से सम्बंधित से सभी डिटेल्स और दस्तावेज़ को upload कर देना है !

और registration करते समय जो भी username और password बनाते है ! आपको उसे याद रखना है ! जिसके माध्यम से आपको login करना है ! और बाद मे application को continue करना है !

सबसे पहले आपको new registration के बटन पर click कर देना है ! आप नीचे देख सकते है ! कुछ इस तरह से

eastern railway recruitment 2024 apply
eastern railway recruitment 2024 apply

step 4 – new registration के ऊपर click करने के बाद , आपके सामने एक registration फॉर्म खुल जाता है ! जिसमे की आपको अपने सभी डिटेल्स , जैसे पर्सनल डिटेल्स , और educational डिटेल्स भी भरना है !

आप नीचे देख सकते इस तरह का आपको registration फॉर्म मिलता है ! फॉर्म भरके आपको submit कर देना है !

eastern railway recruitment 2024 apply
eastern railway recruitment 2024 apply
eastern railway recruitment 2024 apply
eastern railway recruitment 2024 apply
eastern railway recruitment 2024 apply
eastern railway recruitment 2024 apply
eastern railway recruitment 2024 apply
eastern railway recruitment 2024 apply

step 5 – regeneration करने बाद , अपने जो भी login डिटेल्स अपने फॉर्म मे भरा था ! आपको उसी की माध्यम से login करना है ! उसके लिए आपको login panel मे आना है ! जहाँपर आपको registration नंबर पासवर्ड डालना है !

captha भरना है ! और login करना है ! और सभी दस्तावेज़ को upload कर देना है ! और एक बार सभी डिटेल्स को सावधानीपूर्वक चेक कर लेना है ! उसके बाद डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड और net banking के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करना है ! और final submit कर देना है !

login करने के बाद के सभी इंटरफ़ेस को मैने सुरक्षा के उद्देश्य से नहीं बताया है ! बाकी सभी प्रोसेस आपको same यही करना है !

eastern railway recruitment 2024 apply
eastern railway recruitment 2024 apply

तो मैने आपको इस अर्टिकल के माध्यम से बताया की आप कैसे eastern रेलवे के वेकेंसी का ऑनलाइन फॉर्म को भर सकते है ! इसके साथ साथ आपको कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश भी बताया है ! जिसे आपको फॉर्म भरते समय ध्यान रखना !

अगर आपके पास वेकेंसी से सम्बंधित कोई भी सवाल है ! तो नीचे कमेंट करके बताए आपके सभी सवालो का जवाब मैं ज़रूर दूंगा !

railway rrc apprentices er kolkata recruitment 2024 से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ?

eastern railway apprentice 2024 recruitment के लिए कब से आवेदन शुरू होने वाला है ?

इसके लिए आप 24 /09 /24 से 23 /10 /2024 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है !

eastern railway apprentice 2024 recruitment के लिए कितने seats खाली है ?

कुल 3115 पोस्ट खाली है !

eastern railway apprentice 2024 recruitment के लिए कितना age होना चाहिए ?

कम से कम 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष के बीच की आयु होनी चाहिए !

eastern railway apprentice 2024 recruitment के लिए कितना आवेदन शुल्क लगता है ?

अगर आप general sc , st , obc के श्रेणी से आते है ! तब 100 रुपया का आवेदन शुल्क आपको लागता है ! sc ,st , physically handicap, और महिलाओ को कोई भी शुल्क नहीं लगता है !

Share your love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top