Rajsthan high court stenographer grade ||| recruitment {2025 }जानिए ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरना है ?

राजस्थान हाई कोर्ट मे हाल ही मे stenographer grade ||| के वेकेंसी निकाला है ! और इसके लिए उन्होने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर notification को जारी कर दिया है !

Rajsthan high court stenographer grade ||| के लिए कैसे ऑनलाइन फॉर्म भरना है ! और फॉर्म भरते समय कौन कौन से गलती नहीं करना है ! जिससे की आपका आवेदन रिजेक्ट न हो उसके बारे मे भी बताऊंगा !

इस वेकेंसी के लिए कैसे चयन होना है ! और कौन कौन से दस्तावेज़ और योग्यता चाहिए ! उसके बारे मे भी आपको बताऊंगा ! और Rajasthan high court stenographer grade ||| से समबन्धित सभी डिटेल्स के बारे मे बताने वाला हूँ ! जो की आपको इसके परीक्षा देने से जानना बेहद ज़रूरी है !

इस आर्टिकल के माध्यम से आपको कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश को बताने वाला हूँ ! जिसको आवेदन करते समय ध्यान रखना है ! और उन सभी गलती को नहीं करना है ? तो अंत तक ज़रूर पढ़े !

सबसे पहले आपको मैं वेकेंसी समबन्धित डिटेल्स देने वाला हूँ ! विस्तार से कौन से श्रेणी मे कितने रिक्तिया खाली है ! और उसके बाद परीक्षा और चयन प्रक्रिया के बारे मे बताऊंगा !

और उसके बाद कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश आपको बताऊंगा ! जो की फॉर्म भरने से पहले आपको ध्यान रखना है ! और फिर फॉर्म भरने के प्रोसेस को भी बताऊंगा ! और मैं उम्मीद करता हूँ ! इस आर्टिकल के पढ़ने के बाद आपको कोई और दूसरा इस विषय पर आर्टिकल नहीं पढ़ना होगा ! और सभी सवाल जो , rajsthan stenographer grade ||| recruitment 2025 से समबन्धित है ! उन सभी का जवाब आपको मिलने वाला है !

जैसा की आप नीचे देख सकते है ! राजस्थान हाई कोर्ट ने इस वेकेंसी के लिए अपने आधिकरिक वेबसाइट पर official notification को जारी कर दिया है !

Name of recruitment Rajsthan high court stenographer grade ||| recruitment 2025
Official website hcraj.nic.in
Date of online application 23 /01 /2025 दोपहर (01 :00 बजे ) से
Last date of online application 22 /02 /2025 शाम (05 :00 बजे )तक
Last date of pay application fee 23 /01 /2025 -23 /02 /2025
Apply online click here

Rajsthan high court stenographer grade ||| वेकेंसी और सीट

श्रेणी English stenographer Hindi stenographer Total seats
OBC 11 80 91
ST 02 02
SC 01 01
MBC 13 13
SaT 20 20
EWS 15 15
UR 02 02

तो जैसा की आप ऊपर देख सकते English stenographer का केवल 11 ही रिक्तिया है ! वो भी UR श्रेणी मे इसके अलावा कोई भी English stenographer का कोई भी सीट नहीं है ! सभी हिंदी stenographer के है !

कौन कौन से श्रेणी मे कितने सीट खाली है ! उन सभी का डिटेल्स मैने आपको विस्तार से बताया

Rajsthaan high court stenographer grade ||| चयन प्रक्रिया , और परीक्षा

अभी परीक्षा को लेकर कोई भी एक संभावित या कोई भी तिथि को निर्धारित किया गया है ! जैसे ही यह update होगा ! तो मै आपको बताऊंगा ! लेकिन जैसा की official notification के माध्यम से आपको यह बता रहा हूँ ! इसका चयन प्रक्रिया राजस्थान जिला न्यायालय लिपिकवर्गीय स्थापन नियम 1986 (यथासनोधित ) यह क्या है ! मैं उसके बारे मे आगे विस्तार से बताऊंगा !

लेकिन उससे पहले आपके सामने परीक्षा से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण बिंदु बताना चाहता हूँ ! की इसका क्या पैटर्न है !

सबसे पहले आपको बताना चाहता हूँ ! इसका परीक्षा आपको 03 group मे देना है ! जिसमे group A , b , c ,,

group A 56 मिनट का समय मिलता है ! और group b मे भी 56 मिनट का समय मिलता है इसके अलावा आपको group c मे आपको 20 मिनट ही मिलता है !

और इसमे group c के परीक्षा मे Minimum marks भी रखा गया है ! जैसा की आप नीचे देख सकते है ! मैने आपको तीनो group के पैटर्न के बारे मे बताया है !

group A (English shorthand test )

Paper Duration Speed of dictation Marks
Dictation of passage 6 Minutes 80 words per minute 100
Transcription and typing of dictated passage in English in computer 50 minutes ……..

group b (Hindi shorthand test )

Paper Duration speed of dictation marks
Dictation of passage 6 minutes 70 words per minute 100
Transcription and typing of dictated passage in Hindi in computer 50 minutes ………

group c test (computer test )

Paper Duration Marks Minimum marks for sc , st , ph , and EX -s Minimum marks for all others
speed test 10 minute 50 20 22 .5
efficiency test 10 minute 50 20 22 .5

तो जैसा की मैने आपको तीनो group के परीक्षा के बारे मे बताया है ! उसमे कितने समय आपको मिलता है ! और कितने अंक मिलते है ! उसके बारे मे भी विस्तार बताय है !

आप नीचे चयन की प्रक्रिया को भी पढ़ सकते है !

Rajsthan high court stenographer grade ||| हेतु योगयता और दस्तावेज़ आवेदन शुल्क

अगर आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है ! तब आपको मैं उससे पहले बताऊंगा की कौन कौन से दस्तावेज़ और योगयता आपके पास होना चाहिए ! जिससे की आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है !

सबसे पहले आपको नीचे मैने योगयता के बारे मे बताया है ! उसके बाद आपको मैं दस्तावेज़ के बारे मे बताऊंगा !

Rajsthan high court stenographer recruitment 2025 हेतु आवश्यक योगयता !

  • सबसे पहले आपके पास 10 + 2 का डिग्री होना ! यह किसी भी स्ट्रीम मे हो सकता है !यह rajsthan bord of secondary education and examination बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त होना चाहिए !
  • आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक और 40 वर्ष से कम होनी चाहिए ! तभी आप इसके लिए योग्य है !
  • आपका चरित्र सही होना चाहिए ! और आपके ऊपर कोई भी आपराधिक case या जुर्म police रिकॉर्ड मे नहीं होना चाहिए !
  • आपके पास इसके लिए चरित्र प्रमाण पात्र भी होना चाहिए ! तभी आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है !
  • अगर आप obc , sc , st या अन्य पिछड़े वर्ग या कमज़ोर तबके से आते है ! तब आपके पास इसका भी certificate होना चाहिए !
  • ध्यान रहे आप जो character certificate दे रहे है ! वो 6 महीने से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए ! अगर इससे पुराना नहीं होता है ! तब यह मान्य नहीं होगा !
  • इसके साथ साथ आपके पास diploma भी होना चाहिए ! 10 +2 और उसके ऊपर से आपके diploma होना चाहिए ! कौन कौन से diploma वाले छात्र योग्य है ! उन सभी trade name और स्ट्रीम को आप नीचे पढ़ सकते है !
  1. Computer operator programming assistant,, data preparation and computer software,, (DPCS ) certificate organised under national council vocational training scheme
  2. Diploma in computer science/computer application form any university established by law in india
  3. Diploma in computer science & engineering from a polytechnic institution recognised by the government
  4. senior secondary examination optional subject by computer science

तो आपके पास इन सभी 4 मे से कोई एक भी qualification आपके पास होना चाहिए ! तभी आप इसके लिए योग्य है ! और ऑनलाइन आवेदन कर सकते है !

rajsthan high court stenographer grade ||| recruitment 2025 आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज़

  • पासपोर्ट साइज़ photograph
  • चरित्र प्रमाण पत्र (character certificate )
  • identity prof (आधार कार्ड , वोटर आईडी , ड्राइविंग लाइसेंस )
  • SC , st , obc , जिसका भी आप आरक्षण का लाभ लेना चाहते है ! आपको उसका certificate देना होगा ! तभी आपको आरक्षण का लाभ मिलने वाला है !
  • Signature
  • कक्षा 10 वी और 12वी के certificate और mark sheet आपके पास original होना चाहिए !
  • diploma का certificate और mark sheet आपके पास होना चाहिए !

तो जैसा की मैने आपको बताया की अगर आपको राजस्थान के स्टेनोग्राफर ग्रेड ||| के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है ! तब आपके पास कौन कौन से योगयता और दस्तावेज़ होने चाहिए ! जिससे की आपको ऑनलाइन आवेदन करने मे आसानी हो !

rajsthan high court stenographer grade ||| recruitment 2025 आवेदन शुल्क ?

सामन्य वर्ग , अन्य पिछड़ा वर्ग , अति पिछड़ा वर्ग , अन्य राज्य के आवेदक राजस्थान राज्य के अन्य पिछड़ा वर्ग ,
अति पिछड़ा वर्ग
आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के आवेदक
दिव्यांगजन , राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति के आवेदक , भूतपूर्व सैनिक
750 रूपए 600 रूपए 450 रूपए

rajsthan high court stenographer grade ||| age limit

ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आपको age relaxation के बारे मे जानना बेहद ही ज़रूरी है ! की कौन से श्रेणी मे किस कितना छूट मिलता है ! और इसका नियम है ! उसके ऊपर मैने आपको कुछ महत्वपूर्ण बिंदु नीचे बताया है !

  • SC , ST , और आर्थिक रूप से कमज़ोर तबके जैसे EWS के श्रेणी के छात्रों को 5 साल का relaxation मिलता है ! मतलब वो 45 साल की आयु तक अप्लाई कर सकते है !
  • जितने भी महिला उम्मीदवार है ! उन सभी को 05 साल का छूट मिलता है ! और वो 45 साल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है !
  • जितने भी ऐसे छात्र है ! जिनका ट्रांसफर या retirement defiance विभाग मे से हुआ है ! वो सभी 50 वर्षो तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है !
  • जो ncc के छात्र है ! उन सभी 03 वर्ष का age relaxation मिलता है !
  • जितने भी ex serviceman है ! उन सभी को 15 वर्षो का age relaxation मिलता है !
  • और जितने भी ऐसे उम्मीदवार है ! जो physical challenged है ! या वो Pwbd श्रेणी के अंतर्गत आते है ! तब उनको 05 वर्ष का relaxation मिलता है !

जैसा की मैने आपको बताया की कब और कौन कौन से case मे आपको age relaxation मिलता है ! आपको इस बात का ज़रूर रखना है ! ऑनलाइन आवेदन करने से पहले जानना बेहद ज़रूरी है !

Rajsthan high court stenographer grade ||| ऑनलाइन आवेदन करने से पहले कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश

ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आपको कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश बताने वाला हूँ ! जिसको आपको आवेदन करते समय ध्यान रखना है ! और उन सभी गलती को नहीं करना है ! नहीं तो आपका आवेदन रिजेक्ट हो सकता है ! और आपको मैं जो भी आपको बताने वाला वो सब official notification मे जारी किया है !

  • जो भी पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आप uplode करते है ! वो scan किया हुआ होना चाहिए ! और साफ़ साफ़ होना चाहिए ! चेहरे पर कोई भी accessorise जैसे मोफलर , गमछा , या फेस मास्क , या sun glass नहीं होना चाहिए ! और फोटग्राफ 03 महीने से अधिक पुराना नहीं होना है !
  • जो भी डिटेल्स आप अपने आवेदन फॉर्म मे भर रहे है ! वो सभी आपके कक्षा 10वी के मार्कशीट के अनुसार होना चाहिए ! जो नाम , माता का नाम , और पिता का नाम उसमे है ! आपको वही भरना है !
  • ऑनलाइन आवेदन करते समय अगर आप कोई भी डिटेल्स जान बूझकर गलत भरते है ! तब आपके ऊपर कानून कार्यवाही भी किया जा सकता है ! इसलिए आपको ईमानदारी दिखाना है ! चालाकी नहीं
  • ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आप उसमे कोई कोई भी डिटेल्स का बदलाव नहीं कर सकते है ! correction के समय आप केवल उन्ही डिटेल्स को बदल सकते है ! जिसके authority ने इज़ाज़त दिया है ! इसके अलावा आप अपने मन से कोई भी सुधार नहीं कर सकते है !
  • ऑनलाइन आवेदन करते समय आप जो दस्तावेज़ uplode कर रहे है ! वो साफ़ साफ़ scan किया हुआ , और पढ़ने योग्य होना चाहिए ! नहीं तो आपका आवेदन रिजेक्ट हो सकता है !
  • कोई भी ऐसा application जिसका आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं हुआ है ! और वो ड्राफ्ट मे है ! तो वो मान्य नहीं होगा ! जिस आवेदन शुल्क का भुगतान आपने सफलतापूर्वक upi क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड , और नेटबैंकिंग के माध्यम से किया है ! वही स्वीकार या मान्य होगा !
  • ध्यान रहे आप जब भी ऑनलाइन आवेदन कर रहे है ! तब उसमे समय आपको ध्यांन रखना है ! एक बार आप जिस श्रेणी या category को चुन लेते है ! उसके बाद आप यदि फाइनल सबमिट कर देते है ! तब श्रेणी नहीं बदल सकते !
  • ऑनलाइन आवेदन करने से पहले एक बार official notification को ज़रूर पढ़ना है !

तो जैसा की मैने आपको कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश के बारे मे बताया है ! और इसको आपको फिर से बोल रहा हूँ ! इसको हल्के मे न ले ! ध्यान से ज़रूर पढ़ना है ! जिससे की आपसे कोई भी गलती नहीं हो !

Rajsthan high court stenographer grade ||| के लिए ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे ? step by step

तो जैसा की मैने आपको पहले भी बताया है ! की राजस्थान stenographer grade ||| के लिए कौन कौन से दस्तावेज़ और योगयता चाहिए ! और उससे पहले आपको मैने कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश को बारे मे भी बताया है ! जिसको आपको ज़रूर पढ़ना चाहिए !

अब आपको ऑनलाइन आवेदन करने का step by step प्रोसेस बताऊंगा ! हर बार की तरह आपको पोर्टल मे सबसे पहले regeneration करना है ! उसके बाद login करके application को continue कर देना है ! और उसके बाद सभी दस्तावेज़ को upload करना है ! और final submit कर देना है ! जिसका step by step प्रोसेस आपको मैने नीचे बताया है !

step 1 – सबसे पहले आपको rajsthan high court के official वेबसाइट पर जाना है ! आपको home page पर ही recruitment का section देखने को मिलता है ! आपको उसपर click कर देना है ! आप जैसे ही click करते है ! उसके बाद आपको drop down menu खुलता है ! आपको उसमे भी recruitment का ऑप्शन चुन लेना है !

जैसा की आप नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलता है !

rajsthan high court stenographer grade apply online
rajsthan high court stenographer grade apply online

step 2 – उसके बाद आप जैसे ही recruitment के section पर जाते है ! आपको सभी notification का लिस्ट देखने को मिलता है ! जिसके लिए अभी notice जारी किया गया है ! आपको सबसे पहले ही stenographer का option देखने को मिलता है ! आपको उसपर click कर देना है !

जैसा की आप नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलता है ! जब आप recruitment के section मे जाते है !

rajsthan high court stenographer grade apply online
rajsthan high court stenographer grade apply online

step 3 – उसके बाद आप जैसे ही click करते है ! तब आप एक और इंटरफ़ेस मे चले जाते है ! जहाँ से आपको application window का लिंक मिलता है ! और उसके साथ साथ आपको वहाँपर official notification भी देखने को मिलता है ! आपको ऊपर ही ऑनलाइन application का ऑप्शन देखने को मिलता है ! आपको उसपर click कर देना है!

जैसे ही आप click करते है ! उसके बाद आप application window मे आ जाते है ! जैसा की आप नीचे देख सकते है ! ऑनलाइन application का option आपको किस तरह से देखने को मिलता है !

rajsthan high court stenographer grade apply online
rajsthan high court stenographer grade apply online

step 4 – उसके बाद आप जैसे ही application window मे enter कर जाते है ! तब आपको सबसे पहले registration करने के लिए registration का ऑप्शन देखने को मिलता है ! आपको उसपर click कर देना है !

ध्यान रहे आप जो भी username और password registration करते समय भरते है ! आपको उसको याद रखना है ! या कही लिख कर रख लेना है !

जैसा की आप नीचे देख सकते है ! आपको कैसे registration का ऑप्शन देखने को मिलता है !

rajsthan high court stenographer grade apply online
rajsthan high court stenographer grade apply online

step 5 – उसके बाद आप जैसे registration के ऑप्शन पर click करते है ! उसके बाद आपके सामने registration का फॉर्म खुल जाता है ! जिसमे की आपको अपने सभी पर्सनल डिटेल्स जैसे नाम , जन्म तिथि , पिता का नाम , माता का नाम यह सभी भरना है ! और उसके साथ साथ आपको उस username और password भरना है ! जो भी आप अपने अकाउंट का रखना चाहते है !

और captha भरके सबमिट कर देना है ! जैसा की आप नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह का registration फॉर्म मिलता है !

rajsthan high court stenographer grade apply online
rajsthan high court stenographer grade apply online

step 6 – उसके बाद जैसे ही आप registration कर लेते है ! तब उसके बाद आपको उसी username और पासवर्ड के माध्यम से login करना है ! जिसके लिए आपको application window के main page पर ही login का ऑप्शन देखने को मिलता है !

जैसा की आपको मैने पहले ऊपर भी दिखाया है ! जैसे ही आप login के option पर click करते है ! उसके बाद आपको username और पासवर्ड डालना है ! और captha भरने के बाद आपको login के option पर click कर देना है !

जैसा की आप नीचे देख सकते है ! आपको login panel मे आपको किस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलता है !

rajsthan high court stenographer grade apply online
rajsthan high court stenographer grade apply online

step 7 – उसके बाद आप जैसे ही login कर जाते है ! तब आपको अपने application को continue करना है ! जिसके बाद आपको सभी डिटेल्स को पूरा करना है ! और सभी दस्तावेज़ को scan करने के बाद , uplode कर देना है ! और एकबार सभी details को check कर लेना है !

और उसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान कर देना है ! application को final submit कर देना है ! आपको मैने login करने के बाद का इंटरफ़ेस सुरक्षा के उद्देस्य से नहीं बताया है !

लेकिन जैसे ही आप final submit कर लेते है ! उसके बाद आपको application receipt कर के रख लेना है ! या save कर लेना है !

तो जैसा की मैने आपको बताया की आप rajsthan high court stenographer grade ||| ,,के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है ! मैने आपको step by step बताया है!

राजस्थान हाई कोर्ट stenographer grade ||| से समबन्धित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

राजस्थान high court stenographer grade ||| के न्यूनतम शैक्षणिक योगयता क्या चाहिए ?

आपका कम से कम 12वी पास होना अनिवार्य है ! और उसके साथ उसमे आपके पास computer science optional subject होना चाहिए ! या फिर computer science मे आपके पास अलग से डिप्लोमा होना चाहिए !

राजस्थान high court stenographer grade ||| का क्या सैलरी है ?

इसमे आपको pay matrices level 10 का L 10 – के अनुसार 33800 रूपए से 106700 रूपए के बीच रहने वाली है आपके अनुभव और कार्यशैली अनुसार आपका सैलरी बढ़ता है !

राजस्थान high court stenographer grade ||| के लिए कितनी आयु चाहिए ?

आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक और 40 वर्ष से कम होना चाहिए !

Share your love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top