राजस्थान हाई कोर्ट मे हाल ही मे stenographer grade ||| के वेकेंसी निकाला है ! और इसके लिए उन्होने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर notification को जारी कर दिया है !
Rajsthan high court stenographer grade ||| के लिए कैसे ऑनलाइन फॉर्म भरना है ! और फॉर्म भरते समय कौन कौन से गलती नहीं करना है ! जिससे की आपका आवेदन रिजेक्ट न हो उसके बारे मे भी बताऊंगा !
इस वेकेंसी के लिए कैसे चयन होना है ! और कौन कौन से दस्तावेज़ और योग्यता चाहिए ! उसके बारे मे भी आपको बताऊंगा ! और Rajasthan high court stenographer grade ||| से समबन्धित सभी डिटेल्स के बारे मे बताने वाला हूँ ! जो की आपको इसके परीक्षा देने से जानना बेहद ज़रूरी है !
इस आर्टिकल के माध्यम से आपको कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश को बताने वाला हूँ ! जिसको आवेदन करते समय ध्यान रखना है ! और उन सभी गलती को नहीं करना है ? तो अंत तक ज़रूर पढ़े !
सबसे पहले आपको मैं वेकेंसी समबन्धित डिटेल्स देने वाला हूँ ! विस्तार से कौन से श्रेणी मे कितने रिक्तिया खाली है ! और उसके बाद परीक्षा और चयन प्रक्रिया के बारे मे बताऊंगा !
और उसके बाद कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश आपको बताऊंगा ! जो की फॉर्म भरने से पहले आपको ध्यान रखना है ! और फिर फॉर्म भरने के प्रोसेस को भी बताऊंगा ! और मैं उम्मीद करता हूँ ! इस आर्टिकल के पढ़ने के बाद आपको कोई और दूसरा इस विषय पर आर्टिकल नहीं पढ़ना होगा ! और सभी सवाल जो , rajsthan stenographer grade ||| recruitment 2025 से समबन्धित है ! उन सभी का जवाब आपको मिलने वाला है !
जैसा की आप नीचे देख सकते है ! राजस्थान हाई कोर्ट ने इस वेकेंसी के लिए अपने आधिकरिक वेबसाइट पर official notification को जारी कर दिया है !
Name of recruitment | Rajsthan high court stenographer grade ||| recruitment 2025 |
Official website | hcraj.nic.in |
Date of online application | 23 /01 /2025 दोपहर (01 :00 बजे ) से |
Last date of online application | 22 /02 /2025 शाम (05 :00 बजे )तक |
Last date of pay application fee | 23 /01 /2025 -23 /02 /2025 |
Apply online | click here |
Rajsthan high court stenographer grade ||| वेकेंसी और सीट
श्रेणी | English stenographer | Hindi stenographer | Total seats |
OBC | 11 | 80 | 91 |
ST | 02 | 02 | |
SC | 01 | 01 | |
MBC | 13 | 13 | |
SaT | 20 | 20 | |
EWS | 15 | 15 | |
UR | 02 | 02 |
तो जैसा की आप ऊपर देख सकते English stenographer का केवल 11 ही रिक्तिया है ! वो भी UR श्रेणी मे इसके अलावा कोई भी English stenographer का कोई भी सीट नहीं है ! सभी हिंदी stenographer के है !
कौन कौन से श्रेणी मे कितने सीट खाली है ! उन सभी का डिटेल्स मैने आपको विस्तार से बताया
Rajsthaan high court stenographer grade ||| चयन प्रक्रिया , और परीक्षा
अभी परीक्षा को लेकर कोई भी एक संभावित या कोई भी तिथि को निर्धारित किया गया है ! जैसे ही यह update होगा ! तो मै आपको बताऊंगा ! लेकिन जैसा की official notification के माध्यम से आपको यह बता रहा हूँ ! इसका चयन प्रक्रिया राजस्थान जिला न्यायालय लिपिकवर्गीय स्थापन नियम 1986 (यथासनोधित ) यह क्या है ! मैं उसके बारे मे आगे विस्तार से बताऊंगा !
लेकिन उससे पहले आपके सामने परीक्षा से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण बिंदु बताना चाहता हूँ ! की इसका क्या पैटर्न है !
सबसे पहले आपको बताना चाहता हूँ ! इसका परीक्षा आपको 03 group मे देना है ! जिसमे group A , b , c ,,
group A 56 मिनट का समय मिलता है ! और group b मे भी 56 मिनट का समय मिलता है इसके अलावा आपको group c मे आपको 20 मिनट ही मिलता है !
और इसमे group c के परीक्षा मे Minimum marks भी रखा गया है ! जैसा की आप नीचे देख सकते है ! मैने आपको तीनो group के पैटर्न के बारे मे बताया है !
group A (English shorthand test )
Paper | Duration | Speed of dictation | Marks |
Dictation of passage | 6 Minutes | 80 words per minute | 100 |
Transcription and typing of dictated passage in English in computer | 50 minutes | …….. |
group b (Hindi shorthand test )
Paper | Duration | speed of dictation | marks |
Dictation of passage | 6 minutes | 70 words per minute | 100 |
Transcription and typing of dictated passage in Hindi in computer | 50 minutes | ……… |
group c test (computer test )
Paper | Duration | Marks | Minimum marks for sc , st , ph , and EX -s | Minimum marks for all others |
speed test | 10 minute | 50 | 20 | 22 .5 |
efficiency test | 10 minute | 50 | 20 | 22 .5 |
तो जैसा की मैने आपको तीनो group के परीक्षा के बारे मे बताया है ! उसमे कितने समय आपको मिलता है ! और कितने अंक मिलते है ! उसके बारे मे भी विस्तार बताय है !
आप नीचे चयन की प्रक्रिया को भी पढ़ सकते है !
Rajsthan high court stenographer grade ||| हेतु योगयता और दस्तावेज़ आवेदन शुल्क
अगर आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है ! तब आपको मैं उससे पहले बताऊंगा की कौन कौन से दस्तावेज़ और योगयता आपके पास होना चाहिए ! जिससे की आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है !
सबसे पहले आपको नीचे मैने योगयता के बारे मे बताया है ! उसके बाद आपको मैं दस्तावेज़ के बारे मे बताऊंगा !
Rajsthan high court stenographer recruitment 2025 हेतु आवश्यक योगयता !
- सबसे पहले आपके पास 10 + 2 का डिग्री होना ! यह किसी भी स्ट्रीम मे हो सकता है !यह rajsthan bord of secondary education and examination बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त होना चाहिए !
- आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक और 40 वर्ष से कम होनी चाहिए ! तभी आप इसके लिए योग्य है !
- आपका चरित्र सही होना चाहिए ! और आपके ऊपर कोई भी आपराधिक case या जुर्म police रिकॉर्ड मे नहीं होना चाहिए !
- आपके पास इसके लिए चरित्र प्रमाण पात्र भी होना चाहिए ! तभी आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है !
- अगर आप obc , sc , st या अन्य पिछड़े वर्ग या कमज़ोर तबके से आते है ! तब आपके पास इसका भी certificate होना चाहिए !
- ध्यान रहे आप जो character certificate दे रहे है ! वो 6 महीने से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए ! अगर इससे पुराना नहीं होता है ! तब यह मान्य नहीं होगा !
- इसके साथ साथ आपके पास diploma भी होना चाहिए ! 10 +2 और उसके ऊपर से आपके diploma होना चाहिए ! कौन कौन से diploma वाले छात्र योग्य है ! उन सभी trade name और स्ट्रीम को आप नीचे पढ़ सकते है !
- Computer operator programming assistant,, data preparation and computer software,, (DPCS ) certificate organised under national council vocational training scheme
- Diploma in computer science/computer application form any university established by law in india
- Diploma in computer science & engineering from a polytechnic institution recognised by the government
- senior secondary examination optional subject by computer science
तो आपके पास इन सभी 4 मे से कोई एक भी qualification आपके पास होना चाहिए ! तभी आप इसके लिए योग्य है ! और ऑनलाइन आवेदन कर सकते है !
rajsthan high court stenographer grade ||| recruitment 2025 आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज़
- पासपोर्ट साइज़ photograph
- चरित्र प्रमाण पत्र (character certificate )
- identity prof (आधार कार्ड , वोटर आईडी , ड्राइविंग लाइसेंस )
- SC , st , obc , जिसका भी आप आरक्षण का लाभ लेना चाहते है ! आपको उसका certificate देना होगा ! तभी आपको आरक्षण का लाभ मिलने वाला है !
- Signature
- कक्षा 10 वी और 12वी के certificate और mark sheet आपके पास original होना चाहिए !
- diploma का certificate और mark sheet आपके पास होना चाहिए !
तो जैसा की मैने आपको बताया की अगर आपको राजस्थान के स्टेनोग्राफर ग्रेड ||| के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है ! तब आपके पास कौन कौन से योगयता और दस्तावेज़ होने चाहिए ! जिससे की आपको ऑनलाइन आवेदन करने मे आसानी हो !
rajsthan high court stenographer grade ||| recruitment 2025 आवेदन शुल्क ?
सामन्य वर्ग , अन्य पिछड़ा वर्ग , अति पिछड़ा वर्ग , अन्य राज्य के आवेदक | राजस्थान राज्य के अन्य पिछड़ा वर्ग , अति पिछड़ा वर्ग आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के आवेदक | दिव्यांगजन , राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति के आवेदक , भूतपूर्व सैनिक |
750 रूपए | 600 रूपए | 450 रूपए |
rajsthan high court stenographer grade ||| age limit
ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आपको age relaxation के बारे मे जानना बेहद ही ज़रूरी है ! की कौन से श्रेणी मे किस कितना छूट मिलता है ! और इसका नियम है ! उसके ऊपर मैने आपको कुछ महत्वपूर्ण बिंदु नीचे बताया है !
- SC , ST , और आर्थिक रूप से कमज़ोर तबके जैसे EWS के श्रेणी के छात्रों को 5 साल का relaxation मिलता है ! मतलब वो 45 साल की आयु तक अप्लाई कर सकते है !
- जितने भी महिला उम्मीदवार है ! उन सभी को 05 साल का छूट मिलता है ! और वो 45 साल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है !
- जितने भी ऐसे छात्र है ! जिनका ट्रांसफर या retirement defiance विभाग मे से हुआ है ! वो सभी 50 वर्षो तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है !
- जो ncc के छात्र है ! उन सभी 03 वर्ष का age relaxation मिलता है !
- जितने भी ex serviceman है ! उन सभी को 15 वर्षो का age relaxation मिलता है !
- और जितने भी ऐसे उम्मीदवार है ! जो physical challenged है ! या वो Pwbd श्रेणी के अंतर्गत आते है ! तब उनको 05 वर्ष का relaxation मिलता है !
जैसा की मैने आपको बताया की कब और कौन कौन से case मे आपको age relaxation मिलता है ! आपको इस बात का ज़रूर रखना है ! ऑनलाइन आवेदन करने से पहले जानना बेहद ज़रूरी है !
Rajsthan high court stenographer grade ||| ऑनलाइन आवेदन करने से पहले कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश
ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आपको कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश बताने वाला हूँ ! जिसको आपको आवेदन करते समय ध्यान रखना है ! और उन सभी गलती को नहीं करना है ! नहीं तो आपका आवेदन रिजेक्ट हो सकता है ! और आपको मैं जो भी आपको बताने वाला वो सब official notification मे जारी किया है !
- जो भी पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आप uplode करते है ! वो scan किया हुआ होना चाहिए ! और साफ़ साफ़ होना चाहिए ! चेहरे पर कोई भी accessorise जैसे मोफलर , गमछा , या फेस मास्क , या sun glass नहीं होना चाहिए ! और फोटग्राफ 03 महीने से अधिक पुराना नहीं होना है !
- जो भी डिटेल्स आप अपने आवेदन फॉर्म मे भर रहे है ! वो सभी आपके कक्षा 10वी के मार्कशीट के अनुसार होना चाहिए ! जो नाम , माता का नाम , और पिता का नाम उसमे है ! आपको वही भरना है !
- ऑनलाइन आवेदन करते समय अगर आप कोई भी डिटेल्स जान बूझकर गलत भरते है ! तब आपके ऊपर कानून कार्यवाही भी किया जा सकता है ! इसलिए आपको ईमानदारी दिखाना है ! चालाकी नहीं
- ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आप उसमे कोई कोई भी डिटेल्स का बदलाव नहीं कर सकते है ! correction के समय आप केवल उन्ही डिटेल्स को बदल सकते है ! जिसके authority ने इज़ाज़त दिया है ! इसके अलावा आप अपने मन से कोई भी सुधार नहीं कर सकते है !
- ऑनलाइन आवेदन करते समय आप जो दस्तावेज़ uplode कर रहे है ! वो साफ़ साफ़ scan किया हुआ , और पढ़ने योग्य होना चाहिए ! नहीं तो आपका आवेदन रिजेक्ट हो सकता है !
- कोई भी ऐसा application जिसका आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं हुआ है ! और वो ड्राफ्ट मे है ! तो वो मान्य नहीं होगा ! जिस आवेदन शुल्क का भुगतान आपने सफलतापूर्वक upi क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड , और नेटबैंकिंग के माध्यम से किया है ! वही स्वीकार या मान्य होगा !
- ध्यान रहे आप जब भी ऑनलाइन आवेदन कर रहे है ! तब उसमे समय आपको ध्यांन रखना है ! एक बार आप जिस श्रेणी या category को चुन लेते है ! उसके बाद आप यदि फाइनल सबमिट कर देते है ! तब श्रेणी नहीं बदल सकते !
- ऑनलाइन आवेदन करने से पहले एक बार official notification को ज़रूर पढ़ना है !
तो जैसा की मैने आपको कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश के बारे मे बताया है ! और इसको आपको फिर से बोल रहा हूँ ! इसको हल्के मे न ले ! ध्यान से ज़रूर पढ़ना है ! जिससे की आपसे कोई भी गलती नहीं हो !
Rajsthan high court stenographer grade ||| के लिए ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे ? step by step
तो जैसा की मैने आपको पहले भी बताया है ! की राजस्थान stenographer grade ||| के लिए कौन कौन से दस्तावेज़ और योगयता चाहिए ! और उससे पहले आपको मैने कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश को बारे मे भी बताया है ! जिसको आपको ज़रूर पढ़ना चाहिए !
अब आपको ऑनलाइन आवेदन करने का step by step प्रोसेस बताऊंगा ! हर बार की तरह आपको पोर्टल मे सबसे पहले regeneration करना है ! उसके बाद login करके application को continue कर देना है ! और उसके बाद सभी दस्तावेज़ को upload करना है ! और final submit कर देना है ! जिसका step by step प्रोसेस आपको मैने नीचे बताया है !
step 1 – सबसे पहले आपको rajsthan high court के official वेबसाइट पर जाना है ! आपको home page पर ही recruitment का section देखने को मिलता है ! आपको उसपर click कर देना है ! आप जैसे ही click करते है ! उसके बाद आपको drop down menu खुलता है ! आपको उसमे भी recruitment का ऑप्शन चुन लेना है !
जैसा की आप नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलता है !
step 2 – उसके बाद आप जैसे ही recruitment के section पर जाते है ! आपको सभी notification का लिस्ट देखने को मिलता है ! जिसके लिए अभी notice जारी किया गया है ! आपको सबसे पहले ही stenographer का option देखने को मिलता है ! आपको उसपर click कर देना है !
जैसा की आप नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलता है ! जब आप recruitment के section मे जाते है !
step 3 – उसके बाद आप जैसे ही click करते है ! तब आप एक और इंटरफ़ेस मे चले जाते है ! जहाँ से आपको application window का लिंक मिलता है ! और उसके साथ साथ आपको वहाँपर official notification भी देखने को मिलता है ! आपको ऊपर ही ऑनलाइन application का ऑप्शन देखने को मिलता है ! आपको उसपर click कर देना है!
जैसे ही आप click करते है ! उसके बाद आप application window मे आ जाते है ! जैसा की आप नीचे देख सकते है ! ऑनलाइन application का option आपको किस तरह से देखने को मिलता है !
step 4 – उसके बाद आप जैसे ही application window मे enter कर जाते है ! तब आपको सबसे पहले registration करने के लिए registration का ऑप्शन देखने को मिलता है ! आपको उसपर click कर देना है !
ध्यान रहे आप जो भी username और password registration करते समय भरते है ! आपको उसको याद रखना है ! या कही लिख कर रख लेना है !
जैसा की आप नीचे देख सकते है ! आपको कैसे registration का ऑप्शन देखने को मिलता है !
step 5 – उसके बाद आप जैसे registration के ऑप्शन पर click करते है ! उसके बाद आपके सामने registration का फॉर्म खुल जाता है ! जिसमे की आपको अपने सभी पर्सनल डिटेल्स जैसे नाम , जन्म तिथि , पिता का नाम , माता का नाम यह सभी भरना है ! और उसके साथ साथ आपको उस username और password भरना है ! जो भी आप अपने अकाउंट का रखना चाहते है !
और captha भरके सबमिट कर देना है ! जैसा की आप नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह का registration फॉर्म मिलता है !
step 6 – उसके बाद जैसे ही आप registration कर लेते है ! तब उसके बाद आपको उसी username और पासवर्ड के माध्यम से login करना है ! जिसके लिए आपको application window के main page पर ही login का ऑप्शन देखने को मिलता है !
जैसा की आपको मैने पहले ऊपर भी दिखाया है ! जैसे ही आप login के option पर click करते है ! उसके बाद आपको username और पासवर्ड डालना है ! और captha भरने के बाद आपको login के option पर click कर देना है !
जैसा की आप नीचे देख सकते है ! आपको login panel मे आपको किस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलता है !
step 7 – उसके बाद आप जैसे ही login कर जाते है ! तब आपको अपने application को continue करना है ! जिसके बाद आपको सभी डिटेल्स को पूरा करना है ! और सभी दस्तावेज़ को scan करने के बाद , uplode कर देना है ! और एकबार सभी details को check कर लेना है !
और उसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान कर देना है ! application को final submit कर देना है ! आपको मैने login करने के बाद का इंटरफ़ेस सुरक्षा के उद्देस्य से नहीं बताया है !
लेकिन जैसे ही आप final submit कर लेते है ! उसके बाद आपको application receipt कर के रख लेना है ! या save कर लेना है !
तो जैसा की मैने आपको बताया की आप rajsthan high court stenographer grade ||| ,,के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है ! मैने आपको step by step बताया है!
राजस्थान हाई कोर्ट stenographer grade ||| से समबन्धित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
राजस्थान high court stenographer grade ||| के न्यूनतम शैक्षणिक योगयता क्या चाहिए ?
आपका कम से कम 12वी पास होना अनिवार्य है ! और उसके साथ उसमे आपके पास computer science optional subject होना चाहिए ! या फिर computer science मे आपके पास अलग से डिप्लोमा होना चाहिए !
राजस्थान high court stenographer grade ||| का क्या सैलरी है ?
इसमे आपको pay matrices level 10 का L 10 – के अनुसार 33800 रूपए से 106700 रूपए के बीच रहने वाली है आपके अनुभव और कार्यशैली अनुसार आपका सैलरी बढ़ता है !
राजस्थान high court stenographer grade ||| के लिए कितनी आयु चाहिए ?
आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक और 40 वर्ष से कम होना चाहिए !
मेरा नाम नजरूलहक है ! और मैं पिछले 4 सालो से education के क्षेत्र मे काम कर रहा हूँ ! और मैने अलग अलग education website के लिए कंटेंट भी लिखा है ! और मैं अपने लेखन शैली से लोगो को काफी अच्छा value और जानकारी दिया है ! और आपको मैं इस वेबसाइट के माध्यम से भी सरकारी नौकरी , परीक्षा , और एडमिट कार्ड और इससे संबंधित अपडेट सटीक और प्रमाणिकता के साथ देता हूँ !