Up anganwadi recruitment : उत्तर प्रदेश के हमीरपपुर , अमेठी , वाराणसी , कन्नौज , झाँसी , महोबा , आगरा , संत कबीर नगर इन जिलों मे आंगनवाड़ी सेवक के लिए बहाली निकाला गया है ! प्रदेश के इन सभी जिलों मे अलग अलग जिलों मे कुल बहाली के सीटों की संख्या भी अलग है !
राज्य सरकार ने इसके लिए अपने आधिकारिक वेबसाइट पर ऑफिसियल notification को जारी कर दिया है ! आपको बता दे , की जितने भी जिले मे बहाली को निकाला गया है ! उन सभी जिलों के ऑनलाइन आवेदन करने के अंतिम तिथि अलग अलग है ! इस आर्टकिले के माध्यम से आपको ऑनलाइन अप्लाई करने का प्रोसेस भी step by step बताने वाला हूँ !
इस आर्टकिल मे आपको बताऊंगा की , कौन से ज़िले मे कितने वैकेंसी या सीट खाली है ! जिसपर की ऑनलाइन आवेदन कब ता किया जाने वाला है ! और उसके साथ साथ फॉर्म भरने का तरीका भी बताने वाला हूँ ! और आपके पास कौन कौन से योगयता और दस्तावेज़ होने चाहिए ! उसके बारे मे भी बताने वाल हूँ !
आपको इस article को अंत तक पढ़ना है ! जिसमे की आपको फॉर्म भरने से पहले कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश को बताऊंगा ! उसको ध्यान मे रख के फॉर्म भरना है ! और उन सभी गलती को नहीं करना है !
recruitment name | up anganwadi recruitment 2024 |
districts | हमीरपुर , अमेठी , वाराणसी , कन्नौज , झांसी , महोबा , आगरा , संत कबीर नगर |
official website | upanganwadibharti.in |
online application date | 15 अक्टूबर 2024 से पहले |
last date of online application | 27 अक्टूबर 2024 बाद नहीं |
जैसा की आप नीचे देख सकते है ! जितने भी districts मे वेकेंसी निकला है ! उन सभी के लिए राज्य सरकार ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है ! आप नीचे देख सकते है! सभी districts के लिए राज्य सरकार ने जिला स्तर पर official notification को जारी किया है !
हमीरपुर
अमेठी official notification
वाराणसी
कन्नौज
झांसी
महोबा
आगरा , संत कबीर नगर
तो जैसा की मैने आपको उन सभी districts के official notification के बारे मे बताया है ! और दिखाया है ! जो की जिलास्तर पर जारी किया गया है !
Up anganwdi recruitment 2024 : जानिए कौन से जिले मे कितने seat खाली अंतिम तिथि कब ?
यह वेकेंसी उत्तर प्रदेश के जिस मे भी निकला है ! उन सभी जिले मे जिलास्तर पर advertisement को जारी किया गया है ! और सभी जिले की आवेदन करने की अंतिम तारीख भी अलग अलग है ! और सीटों की संख्या भी अलग अलग है !
जिसके बारे मे आपको मैने नीचे विस्तार से बताया है ! कौन से जिले मे कितने सीट पर बहाली किया जाने वाला है ! और उसके साथ साथ अंतिम तिथि कब है !
जिले का नाम | कुल रिक्तिया | ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि |
हमीरपुर | 164 | 15 /10 /2024 |
अमेठी | 427 | 17 /10/2024 |
वाराणसी | 199 | 25/10/2024 |
कन्नौज | 138 | extended (27/10/2024) |
महोबा | 156 | 21/10/2024 |
झांसी | 290 | 17/10/2024 |
आगरा ,( संत कबीर नगर ) | 469 | 24/10/2024 (19/10/2024) |
कुल रिक्तिय | 1843 सीट |
तो मैने आपको बताया की कौन से जिले मे कितने सीट खाली है ! और उसका ऑनलाइन आवेदन करने का अंतिम तिथि कब है ! नीचे मैने आपको बताया है ! की कौन कौन से योग्यता और दस्तावेज़ आपके पास होने चाहिए ! जिससे की आप ऑनलाइन आवेदन कर पाए !
UP anganwadi recruitment 2024 : के लिए आवश्यक दस्तावेज़ , और योगयता क्या चाहिए ?
अगर आप up anganwadi recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है ! तब आपको मैं बताने वाला हूँ ! की कौन कौन से दस्तावेज़ और योग्यता आपके पास होने चाहिए ! नीचे आप देख सकते आपको मैने विस्तार से बताया है !
UP anganwadi recruitment 2024के लिए योगयता
- यह वेकेंसी केवल और केवल महिलाओ की लिए निकाली गई है !
- जो भी महिला जिस जिले के लिए आवेदन कर रही है ! वो उस वार्ड , या पंचयात की निवासी होनी चाहिए !
- जो भी महिला ऑनलाइन आवेदन करना चाहती है ! वो 10+2 के साथ मैट्रिक , और intermediate pass out होना चाहिए ! किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय या collage से
- जो भी महिला ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहती है ! उसे official notification ज़रूर पढ़ना चाहिए ! उस ज़िले का जिस , जिले के लिए आवेदन करना चाहते है !
- आपकी आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए !
UP anganwadi recruitment 2024के लिए आवश्यक दस्तावेज़
- 10th और 12th का certificate व मार्कशीट
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- आधार कार्ड (updated और मोबाइल नंबर लिंक )
- signature
तो जैसा की मैने आपको बताया की कौन कौन से दस्तावेज़ और योग्यता आपकी पास होने चाहिए ! अब आपको फॉर्म भरने से पहले खुश महत्वपूर्ण दिशानिर्देश और उन सभी गलती के बारे माय बताऊंगा , जिसे ऑनलाइन आवेदन करते समय आपको नहीं करना नहीं करना है ! नहीं तो आपका application reject भी हो सकता है !
UP anganwadi recruitment 2024 : का ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश , इन गलती को अप्लाई करते समय न करे ?
जैसा की मैने आपको बोला है ! की जानकारी आपको आधा अधूरा नहीं मिलने वाला है ! सम्पूर्ण जानकारी मिलने वाली है ! बहुत छोटे छोटे गलती होती है ! जिसको की आप नज़र अंदाज़ करते है! जिसके वजह से आपका application रिजेक्ट हो सकता है ! इसलिए आपको इन सभी गलती को नहीं करना है ! जिसके बारे मे मैने आपको नीचे विस्तार से बताया है !
- ऑनलाइन फॉर्म भरते समय आपको सभी डिटेल्स अपने मार्कशीट कक्षा 10वी के अनुसार देना है ! जो भी नाम , माता का नाम , पिता का नाम , जन्म तिथि , आपके मार्कशीट मे है ! आपको वही भरना है !
- जो भी दस्तावेज़ को आप application फॉर्म मे upload करते है ! वो सभी सर्टिफिकेट , और दस्तावेज़ पढ़ने योग्य होना चाहिए ! साफ़ साफ़ स्कैन किया हुआ
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ पुराना नहीं होना चाहिए ! तीन महीने से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए !
- जो भी उम्मीदवार ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है ! उनके पास intermediate pass out सर्टिफिकेट होना चाहिए ! साथ साथ स्नातक के नंबर को भी मेरिट लिस्ट मे मान्यता दिया जाता है !
- जो भी ऐसे छात्र है ! जो की विधवा , तलाक़शुदा , व गरीबी रेख के नीचे जीवन यापन करती है ! उन सब को पहले वरीयता दिया जाने वाला है !
- application फॉर्म भरते समय कुछ भी गलत डिटेल्स नहीं देना है ! अगर कुछ भी गलत डिटेल्स देते है ! तब आपके स्वास्थ के लिए यह हानिकारक हो सकता है !
आपको इन सभी बातो को ऑनलाइन फॉर्म भरते समय ध्यान रखना है ! और छोटा समझ कर इसको नज़र अंदाज़ नहीं करना है !
UP anganwadi recruitment 2024 : के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते है ? step by step प्रोसेस जाने
जो भी इच्छुक महिला इस वेकेंसी के आवेदन करना चाहती है ! उन सभी को ऑनलाइन अप्लाई करने का step step प्रोसेस बताने वाल हूँ ! वो अपनी मोबाइल फ़ोन से भी अप्लाई कर सकती है ! बस उन्हे अपने chrome browser को desktop mode मे कर लेना है ! उसके बाद मैं जैसे जैसे बात रहा हूँ ! वैसे step by step करना है !
step 1 – सबसे पहले google पर सर्च करना है ! up anganwadi उसके बाद उन्हे सर्च result मे सबसे पहले upanganwadibharti.in आधिकारिक वेबसाइट देखने को मिलता है ! आपको उसपर click कर देना है !
आप नीचे देख सकते है ! कुछ इस तरह से
step 2 – अब आप जैसे ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाते है ! उसके बाद आपको home page पर 2 ऑप्शन देखने को मिलता है ! login , और register का , आपको सबसे पहले registration करना है ! जिसके मध्यम से आप अपना username और password को create करेंगे !
उसके बाद आपको उसी username और पासवर्ड के माध्यम से login करना है ! और application continue करना है !
आप नीचे देख सकते है ! आधिकारिक वेबसाइट पर आपको किस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलता है !
step 3 – register पर click करने के बाद आपके सामने registration फॉर्म खुल जाता है ! जिसमे की आपको सभी डिटेल्स भरना होता है ! जैसे , आधार संख्या , नाम , जिला , पिता का नाम , email id , और एक पासवर्ड भी बनाना है ! पासवर्ड कुछ इस तरह का आपको बनाना है {capital later+small later +character+symbol} 8 अंक से अधिक का पासवर्ड आपको नहीं बनाना है !
registration फॉर्म मे इन सभी डिटेल्स को भरने के बाद , सबमिट कर देना है ! और सफलतापूर्वक registration कर लेना है ! जैसा की , आप नीचे देख सकते है ! आपको किस प्रकार से registration फॉर्म देखने को मिलता है !
step 4 – registration पूरा करने के बाद , आपको login का ऑप्शन जो होमपेज पर दिख रहा था ! click कर देना है ! और अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड को भरने के बाद captha भर देना है ! उसके बाद login पर click कर देना है ! ध्यान रहे आपको मोबाइल नंबर वही देना है ! जो आपने registration करते समय दिया था !
step 5 – login करने के बाद अपनी सभी डिटेल्स को पूरा भरना है ! उसके बाद सभी दस्तावेज़ को upload कर देना है ! और सभी जानकारी को एक बार सही से मिला लेना है ! और अगर सबकुछ सही हो तब फाइनल सबमिट कर देना है !
login करने के बाद का इंटरफ़ेस आपको मैने सुरक्षा के उद्देस्य से नहीं दिखाया है ! बस आपको यही same प्रोसेस करना है ! आपका फॉर्म अप्लाई हो जायगा !
तो जैसा की मैने आपको बताया की up anganwadi भर्ती 2024 के लिए आप कैसे अप्लाई कर सकते है ? उसके साथ साथ मैने आपको बताया की कौन से जिले मे कितने वेकेंसी खाली है ! और उन सभी के official notification को भी दिखाया है !
और कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश मैने आपको बताया है ! जो की फॉर्म भरने से पहले आपको ध्यान रखना है !
अगर आपके मन मे up anganwadi भर्ती से समबन्धित कोई भी सवाल है ! तो नीचे कमेंट करके बताए ! आपके सभी सवालो का जवाब मैं ज़रूर दूंगा !
up आंगनवाड़ी भर्ती मे चयन की क्या प्रक्रिया है ?
merit list के आधार पर सभी उम्मीदवार का चयन किया जाने वाला है !
up आंगनवाड़ी भर्ती मे graduate छात्र अप्लाई कर सकते है ?
हां , स्नातक के छात्र भी अप्लाई कर सकते है !
मेरा नाम नजरूलहक है ! और मैं पिछले 4 सालो से education के क्षेत्र मे काम कर रहा हूँ ! और मैने अलग अलग education website के लिए कंटेंट भी लिखा है ! और मैं अपने लेखन शैली से लोगो को काफी अच्छा value और जानकारी दिया है ! और आपको मैं इस वेबसाइट के माध्यम से भी सरकारी नौकरी , परीक्षा , और एडमिट कार्ड और इससे संबंधित अपडेट सटीक और प्रमाणिकता के साथ देता हूँ !
Pingback: UP anganwadi recruitment update : इन जिलों मे निकले अलग से वेकेंसी ,जानिए पूरी जानकारी - sarkari naukar