24 सितम्बर 2024 को रक्षा मंत्रालय ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर एक notification को जारी किया है ! जिसमे की कुल 200 seats पर वेकेंसी निकाला है ! जिसमे की ITI और be और b.tech वालो के लिए भी खाली है !
इस आर्टिकल मे आपको विस्तार से उसके बारे बताऊंगा की , कौन से पद के लिए कितनी सीट खाली है ! और कैसे ऑनलाइन अप्लाई करना है ! उसके साथ साथ कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश भी बताने वाला हूँ ! जो की ऑनलाइन फॉर्म भरते समय ध्यान रखना है ! और उन सभी गलती को नहीं करना है !
आपके जानकारी के लिए बता दे ! की DRDO (defence research and development organisation) जो की सरकारी रक्षा मंत्रालय है ! उसके हैदराबाद के एक सेंटर मे यह वेकेंसी को निकाला गया है ! उस defiance centre का नाम research centre imarat (dr apj abdul kalam missile complex ) है ! यह उस origination का नाम है ! जिसमे यह 200 रिक्तियों को पूरा किया जाने वाला है !
इस आर्टिकल को आपको अंत तक पढ़ना है ! जिसमे की आपको इस वेकेंसी सम्बन्घित सम्पूर्ण जानकारी देने वाला हूँ ! और आपको step by step सभी चीज़ो को बताने वाला हूँ ! इसलिए के इस recruitment को अप्लाई करने का प्रोसेस अलग है ! इसलिए ध्यान से पढ़ना है !
जैसा की आप नीचे देख सकते है ! official notification रक्षा मंत्रालय ने जारी कर दिया है !
विभाग का नाम | रक्षा मंत्रालय |
संस्था या organisation का नाम | research centre imarat (dr apj abdul kalam missile complex ) |
कुल रिक्तिया | 200 |
official notification जारी करने की तिथि | 24 /09 /2024 |
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि | official notification जारी करने बाद 21 दिनों तक अप्लाई कर सकते है ! |
आधिकारिक वेबसाइट | drdo.gov.in |
minimum qualification | 10th +ITI और (be और b tech diploma ) |
contact details | research centre imarat (dr apj abdul kalam missile complex ) vignyana kancha Hyderabad (500 069) email : hrd.apply@gov.in phone : 040 2430 5112 |
DRDO apprentice recruitment 2024 : रक्षा मंत्रालय ने किया official notification जारी
drdo ने अपनी official notification मे बताया है ! की कुल 200 seats खाली है ! कौन से पदों के लिए कितने seat खाली है ! उसके बारे मे मैने आपको नीचे विस्तार से बताया है !
apprentice category | essential qualification | seats |
trade apprentice ITI pass out(ncvt , scvt affiliated ) | fitter , welder , turner , machinist, mechanic diesel, electronics , | 120 |
graduate apprentice | be , b.tech , in {eee , ecs , cse , mechanical,chemical} | 40 |
technician apprentice (diploma) | diploma in {eee , ecs , cse , mechanical diesel , electronic mechanic, electrician and COPA (computer operator and programming assistant | 40 |
total seats | 200 |
तो कुछ इस तरह से वेकेंसी को निकाला गया है ! ITI और b tech और डिप्लोमा वालो के लिए , सबसे ज़्यदा seats ITI वालो के लिए खाली है ! जिसमे की कुल 120 seats पर बहाली किया जाने वाला है !
DRDO apprentice recruitment 2024:योग्यता और दस्तावेज़
DRDO apprentice recruitment 2024 के लिए अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है ! तब आपको मैं बताने वाला हूँ ! की आपके पास कौन कौन से दस्तावेज़ और योगयता होनी चाहिए ! जिससे की आप उसके लिए ऑनलाइन आसानी से फॉर्म भर सकते है ! नीचे मैने आपको इसके बारे मे विस्तार से बताया है !
DRDO apprentice recruitment 2024 हेतु आवश्यक योगयता
- आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए !
- आपके पास ITI , या b tech , या be , या डिप्लोमा इन सभी मे से कोई भी डिग्री होना चाहिए ! और यह मान्यता प्राप्त संस्था या university के द्वारा लिया गया डिग्री होना चाहिए !
- आपके पास सही police verification certificate होना चाहिए ! और आपके खिलाफ उसमे कोई भी criminal record नहीं होना चाहिए !
- छात्र के नाम से आधार कार्ड लिंक , बैंक अकाउंट होना चाहिए !
DRDO apprentice recruitment 2024 हेतु आवश्यक दस्तावेज़
- आधार कार्ड
- बैंक आकउंट (आधार सीडिंग के साथ ) {छात्र के नाम से }
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- id proof (जो की भारत सरकार के तरफ से जारी किया गया हो , जिसमे की पैनकार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस , वोटर आईडी कार्ड शामिल है )
- 10th , और ITI और be और b tech का original certificate और मार्कशीट , आपके होना चाहिए ! )
- valid email id
- caste certificate (if applicable)
तो जैसा की मैने आपको बताया की कौन कौन से योग्यता , और दस्तावेज़ चाहिए ! आपको अप्लाई करने से पहले ! अब आपको नीचे मैने कुछ महत्पूर्ण दिशानिर्देश भी बताया है ! जिसको की आपको फॉर्म भरते समय ध्यान रखना है ! और वो गलती नहीं करना है !
DRDO apprentice recruitment 2024: फॉर्म भरने से कुछ महत्वपूर्ण नियम व शर्त , जो गलती फॉर्म भरते समय नहीं करना है !
आपको बहुत से ऐसे बात है ! जो की फॉर्म भरने से पहले ध्यान रखना है ! और वो गलती नहीं करना है ! जिससे की आपका application रिजेक्ट न हो ! और इन सभी छोटी छोटी गलती को आपको नज़रअंदाज़ नहीं करना करना है ! जिसके बारे मे मैने नीचे विस्तार से बताया है !
- आप जितने भी दस्तावेज़ जैसे – पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ , और पासबुक , या certificate तब आपको उसे स्कैन करके pdf के रूप मे upload कर देना है ! जिसका size 1 mb से अधिक नहीं होना चाहिए !
- जो भी दस्तावेज़ आप upload करते है ! वो पढ़ने के योग्य होना चाहिए ! साफ़ साफ़ उसके सभी अक्षर दिखाई देना चाहिए ! अगर धुंधला , साफ़ नहीं होता है ! तब आपका application रिजेक्ट हो सकता है !
- आपका आधार कार्ड आपके बैंक अकाउंट के साथ लिंक होना चाहिए ! यह अनिवार्य है ! इसके बिना आपका काम अधूरा है ! अगर नहीं है ! तब अपने अकाउंट को आधार कार्ड से जाकर ज़रूर लिंक करवाए !
- application फॉर्म मे आपको सभी डिटेल्स अपने 10वी के मार्कशीट के अनुसार देना है ! उसमे जो भी नाम , माता , पिता का नाम , जन्मतिथि , है ! वही भरना है ! अलग से और अपने मन से कुछ भी नहीं भरना है !
- जो भी पासपोर्ट साइज फोटो आप upload करते है ! वो अधिक पुराना नहीं होना चाहिए ! तीन महीने से अधिक पुराना photograph आपको upload नहीं करना है ! और आपको फोटो मे किसी तरह का accessorise(जैसे , sunglasses , मोफलर , मास्क ) लगाकर फोटो नहीं खिंचवाना है !
- एप्लीकेशन फॉर्म को final submit करने से पहले सावधानीपूर्वक सभी डिटेल्स को चेक करना है ! और अगर सबकुछ सही होता है ! तभी फाइनल सबमिट करना है !
- ऑनलाइन अप्लाई करते समय आपको कोई भी डिटेल्स गलत या फ़र्ज़ी नहीं देना है ! यह आपके लिए बहुत हानिकारक साबित हो सकता है !
DRDO apprentice recruitment 2024: ऑनलाइन आवदेन करने का step by step प्रोसेस क्या है ?
आपको मैं ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करने का भी step by step प्रोसेस बताने वाला हूँ ! अगर आप उसको फॉलो करते है ! तब आपका फॉर्म सबमिट हो जायगा ! और आप अपने मोबाइल फ़ोन के माध्यम से भी इसको अप्लाई कर सकते है ! नीचे मैने आपको विस्तार से बताया है !
जैसा की मैने आपको पहले भी बताया है ! की ITI और b tech इन दोनों के छात्रों के लिए वेकेंसी निकली है ! तो इन का फॉर्म भरने का तरीका भी अलग अलग है !
मतलब के ITI वाले छात्र , अलग पोर्टल से application फॉर्म को भरने वाले है ! और B.tech वालो का पोर्टल अलग है ! ऑनलाइन अप्लाई करने का , विभाग ने खुद इन दोनों पोर्टल की जानकारी अपने ऑफिसियल notification मे दी है !
जो भी ITI वाले छात्र है ! apprenticeshipindia.gov.in पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है !
और जो B.tech वाले छात्र है ! वो nats.education.gov.in पोर्टल के माध्यम से अप्लाई कर सकते है ! यह दोनों ही सरकारी पोर्टल है ! और इसमे आपको सबसे पहले अपना registration करना है ! जिसके लिए आपको एक registration फॉर्म भरना होता है !
आपने registration करते समय जो भी username व password बनाया है ! उसको याद रखना है ! और दोबारा से उसी पोर्टल मे login करना है ! और application continue कर देना है ! जिसका मैं आपको step by step प्रोसेस भी बताने वाला हूँ !
सबसे पहले मैं ITI वाले छात्रों का ऑनलाइन application का प्रोसेस बताऊंगा , उसके बाद b.tech का ,
ITI वाले छात्र ऐसे कर सकते है ! ऑनलाइन आवेदन
step 1 – सबसे पहले apprenticeshipindia.gov.in पोर्टल पर जाना है ! जहाँ पर आपको home page के menu section मे ऊपर login /register का ऑप्शन देखने को मिलता है ! आपको उसपर click करने के बाद candidate के ऑप्शन पर click कर देना है !
जैसा की आप नीचे देख सकते है ! आपको इस तरह का इंटरफ़ेस आधिकारिक वेबसाइट के home page पर देखने को मिलता है !
step 2 – उसके बाद आप जैसे ही click करते है ! तब आपके सामने लॉगिन पैनल खुल जाता है ! आपको सबसे पहले register as a candidate के ऑप्शन पर click कर देना है ! जिसके बाद आपका registration का प्रोसेस शुरू हो जाता है !
जिसमे की आपको अपने सभी डिटेल्स को ध्यान से और सही सही भरना होता है ! और registration को complete करना होता है ! जैसा की आप देख सकते है ! register पर click करने के बाद ITI आपको select कर लेना है ! और अपना roll नंबर को डालकर continue कर देना है ! नीचे देख सकते है ! कुछ इस तरह से ,
step 3- सफलतापूर्वक registration करने के बाद आपको इसी पोर्टल के login panel मे login करना है ! जिसके लिए आपको वही eamil id देना है ! जो की आपने registration करते समय दिया था ! और captha भरके submit के बटन पर click कर देना है ! जैसा की आप नीचे सकते है ! कुछ इस तरह से !
step 4 – पोर्टल मे लॉगिन करने के बाद , home page पर जाना है ! जिसके बाद आपको find an opportunity नाम सर्च section मे जाना है ! जहाँपर आपको search by research सेंटर के सेक्शन मे research centre imarat सर्च करना है ! उसके बाद आपको उसका address और डिटेल्स को मिलाना है ! और उसके आगे अप्लाई का बटन मिलेगा ! आपको उसपर click कर देना है !
और उसके बाद आपको application फॉर्म मे सभी डिटेल्स को सही से भरना है ! और submit कर देना है ! फाइनल सबमिट करने से पहले आपको सभी डिटेल्स को सही से मिला लेना है !
मैने आपको लॉगिन करने के बाद बाद का प्रोसेस सुरक्षा के उद्देस्य से नहीं बताया है ! बाकी आपको सभी प्रोसेस को same ही करना है ! मैने आपको यह प्रोसेस ITI वाले छात्रों के लिए बताया है!
b.tech वाले छात्र ऐसे कर सकते अप्लाई
step 1 – सबसे पहले आपको nats.education.gov.in के पोर्टल पर जाना है ! उसके बाद आपको सबसे पहले home page पर student का section देखने को मिलता है ! आपको उसपर click कर देना है !
आप नीचे देख सकते है ! कुछ इस प्रकार से
step 2 – student पर click करने के बाद , आपको student register का ऑप्शन देखने को मिलता है ! आपको उसपर click कर देना है ! आप नीचे देख सकते है ! कुछ इस तरह से !
step 3 – student register के ऑप्शन पर click करने के बाद ,आपके सामने एक registration फॉर्म खुल जाता है ! उसके बाद आपको फॉर्म को सावधानीपूर्वक भरना है ! जिसमे आपको अपनी सभी डिटेल्स सही सही देना है ! और फॉर्म सबमिट कर देना है !
आपने registration फॉर्म को भरते समय जो इमेल आईडी , और पासवर्ड बनाया था ! उसके माध्यम से अब आपको login करना है !
आपको email , password , और captha भरके login पर click कर देना है ! और application को continue करना है ! उसके बाद search by centre के ऑप्शन पर click करना है ! research center imarat सर्च करना है ! और उसकी बाद आपको वहां से अप्लाई के section पर click कर देना है ! और application को सभी डिटेल्स के साथ फाइनल सबमिट कर देना है !
तो मैने बताया की b tech , और be वाले छात्र कैसे अप्लाई कर सकते है ! उसके पहले मैने ITI वाले छात्रों के बारे मे भी बताया है ! की वो कैसे फॉर्म भर सकते है !
अगर आपको इस recruitment से सम्बंधित कोई भी सवाल है ! तो नीचे कमेंट करके बताए आपके सभी सवालो का जवाब मैं ज़रूर दूंगा !
DRDO apprentice recruitment 2024 के लिए कब तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है ?
official notification जारी करने के 21 दिनों तक अप्लाई कर सकते है !
DRDO apprentice recruitment 2024 के लिए कुल कितने sets खाली है ?
कुल 200 seats खाली है !
मेरा नाम नजरूलहक है ! और मैं पिछले 4 सालो से education के क्षेत्र मे काम कर रहा हूँ ! और मैने अलग अलग education website के लिए कंटेंट भी लिखा है ! और मैं अपने लेखन शैली से लोगो को काफी अच्छा value और जानकारी दिया है ! और आपको मैं इस वेबसाइट के माध्यम से भी सरकारी नौकरी , परीक्षा , और एडमिट कार्ड और इससे संबंधित अपडेट सटीक और प्रमाणिकता के साथ देता हूँ !